औरंगाबाद (बुलंदशहर ) स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जी सी कालेज नंगला करन के छात्र छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को तिरंगा रैली निकाली। रैली का शुभारंभ चेयरमैन विजय गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली में शामिल छात्र छात्राओं ने हाथों में तिरंगे लिए देश प्रेम के नारे लगाते हुए ग्रामीणों को देशभक्ति का पाठ पढ़ाया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह का शुभारंभ चेयरपर्सन सीमा गर्ग एवं सेवा निवृत्त शिक्षा अधिकारी दिल्ली प्रभा शारदा ने राष्टृध्वज तिरंगा फहराने के साथ किया। राष्टृगान कर ध्वज सलामी हुई। बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में प्रभा शारदा ने कहा कि आजादी के लिए देशभक्तों ने हंसते हंसते अपना बलिदान दिया था। इसकी रक्षा हम सभी भारतवासियों का परम कर्तव्य है। आपसी सद्भाव बनाए रखना चाहिए और देश हित में समर्पित रहना चाहिए।
रंगोली प्रतियोगिता तथा मेहंदी प्रतियोगिता में विजेता रही पारुल काजल संजना, भावना, इशु, तथा पारुल को सीमा गर्ग तथा प्रभा शारदा ने स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन छमा चौधरी ने किया। अंसार आलम, लोकेश कुमार डाली शर्मा ललित भड़ाना अमरजीत सिंह धर्मेंद्र सिंह आदि ने सहयोग किया। प्राचार्य डॉ सुरेश कौशिक ने आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। निदेशक विशाल गर्ग और विपुल गर्ग ने मिष्ठान वितरण कराया।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल