गौतमबुद्धनगर जिला न्यायालय:पात्रता सूची के बगैर अधिवक्ताओं के चैंबर का ड्रॉ आज
राजेश बैरागी(स्वतंत्र पत्रकार व लेखक)
गौतमबुद्धनगर जिला न्यायालय परिसर में और अधिवक्ताओं को चैंबर उपलब्ध कराने की योजना के अन्तर्गत आज प्रातः 11 बजे बिना पात्रता सूची प्रकाशित किए ड्रॉ का आयोजन किया जा रहा है।दो अधिवक्ताओं को संयुक्त रूप से एक चैंबर देने की इस योजना में प्रत्येक अधिवक्ता से अवैध रूप से दो लाख रुपए लिए जाने की चर्चाओं का बाजार गर्म है।
जिला न्यायालय गौतमबुद्धनगर में कार्यरत अधिवक्ताओं में से मात्र लगभग आठ सौ अधिवक्ताओं को ही चैंबर उपलब्ध हैं। शेष हजारों अधिवक्ताओं को भी चैंबर उपलब्ध कराने की मांग अरसे से उठ रही है।बार एसोसिएशन द्वारा इस संबंध में उच्च न्यायालय और प्रशासनिक स्तर पर प्रयास कर 512 और चैंबर बनाने की अनुमति प्राप्त की गई है। ये चैंबर वर्तमान एक मंजिला चैंबरों के ऊपर ही बनेंगे, हालांकि इनके लिए नीचे से ही ढांचा खड़ा किया जाएगा। इस प्रकार एक हजार से अधिक अधिवक्ताओं को चैंबर उपलब्ध हो जाएंगे।इन प्रस्तावित चैंबरों के लिए आज ड्रॉ किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला जज और अन्य न्यायिक अधिकारियों के अलावा जिलाधिकारी को भी आमंत्रित किया गया है। परंतु ड्रॉ करने से पहले पात्र अधिवक्ताओं की कोई सूची प्रकाशित नहीं की गई है। चर्चा है कि चैंबर के लिए प्रत्येक अधिवक्ता से दो लाख रुपए वसूले गए हैं।इन चर्चाओं के चलते ड्रॉ के दौरान अधिवक्ताओं द्वारा भारी विरोध प्रदर्शन किए जाने की भी आशंका है।