जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल के छात्रों ने रेल संग्रहालय पर शैक्षिक भ्रमण कर जाना इतिहास

ग्रेटर नोएडा: जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल,स्वर्ण नगरी द्वारा द्वारा कक्षा 3 से 5 के छात्रों के लिए एक शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को भारतीय रेल के इतिहास और विकास के बारे में जानकारी देना था। सुबह 9:00 बजे विद्यालय से रवाना हुए और लगभग 10:30 बजे राष्ट्रीय रेल संग्रहालय पहुँचे।
संग्रहालय पहुँचने पर वहाँ का भव्य वातावरण देखकर हम सभी रोमांचित हो गए। वहाँ पुराने भाप इंजनों से लेकर आधुनिक ट्रेनों तक के मॉडल रखे गए थे। हमने देखा कि किस प्रकार से समय के साथ-साथ रेलगाड़ियाँ तकनीकी रूप से विकसित होती गईं। संग्रहालय के अंदर एक गैलरी थी, जिसमें रेल से जुड़े विभिन्न दस्तावेज़, टिकट, यूनिफॉर्म, और मॉडलों का संग्रह किया गया था। इसके अलावा, एक छोटी रेल की सवारी का आनंद भी छात्रों ने लिया, जो इस भ्रमण का सबसे रोमांचक हिस्सा था।
शिक्षकों ने प्रत्येक मॉडल और इंजन के बारे में जानकारी दी। सभी छात्रों ने इस भ्रमण का भरपूर आनंद लिया और साथ ही ज्ञानवर्धन भी हुआ।