दनकौर

द्रोण नगरी:अग्रवाल शिरोमणि महाराजा अग्रसेन जी का पूजन एवं शोभा यात्रा की तैयारी जोर-जोर से हुई शुरू

स्नेह गार्डन से निकलेगी विशाल भव्य शोभा यात्रा

दनकौर: अखिल भारतीय वैश्य महासभा दनकौर द्वारा अग्रवाल शिरोमणि महाराजा अग्रसेन जी का पूजन एवं शोभा यात्रा की तैयारी जोर-जोर से शुरू हुई,

महासभा के अध्यक्ष महिपाल गर्ग( पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष दनकौर), प्रबंधक देवेंद्र कुमार गोयल (मुन्ना), कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश तायल ने संयुक्त रूप से ग्लोबल न्यूज 24×7 के मुख्य संपादक ओमप्रकाश गोयल को बताया कि अग्रवाल शिरोमणि महाराजा अग्रसेन जी का पूजन सोमवार 22 सितंबर 2025 को पूर्व जिला सहकारी बैंक (वेद क्रोकरी के बराबर) लंबा बाजार में प्रातः 9:00 बजे किया जाएगा जिसमें जलपान की व्यवस्था भी रखी गई है,

व महाराजा अग्रसेन जी की भव्य शोभा यात्रा 27 सितंबर 2025 दिन शनिवार की सायं 4:00 बजे स्नेह गार्डन बाईपास झाझर रोड दनकौर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से निकली जाएगी, अग्रवाल बन्धुओं के लिए भोजन की व्यवस्था भी स्नेह गार्डन में रखी गई है,

कार्यक्रम को भव्य बनाने हेतु अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल महासभा दनकौर का गठन कर दिया गया है जिसमें संस्थापक स्वर्गीय श्री जयंती प्रसाद गोविंद, अध्यक्ष महिपाल गर्ग, उपाध्यक्ष रोहताश सिंघल, गौरव सिंघल, भारत मित्तल, प्रबंधक देवेंद्र कुमार गोयल (मुन्ना), उप प्रबंधक मनीष गर्ग (मोनू),वैभव मित्तल, हिमांशु गोयल, कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश तायल, उप कोषाध्यक्ष संजीत गोयल, मीडिया प्रभारी आशीष सिंघल, प्रशांत गर्ग, कानूनी सलाहकार हिमांशु गोयल (एडवोकेट), संरक्षक – नन्द किशोर गर्ग (पंसारी) पूर्व प्रबंधक द्रोण गौशाला समिति, राकेश गर्ग (पम्प वाले), मनीष सिंघल (भट्टे वाले), पवन गोयल (ग्रे०नौएडा) राकेश तायल, दिनेश्वर गौविल, मधूसुदन गोयल (भट्टे वाले), विमल कुमार मित्तल (लाट वाले) , ऋषि गोयल (भट्टे वाले), कान्ती प्रसाद गोयल, सुधीर कुमार सिंघल (बाबा), अनिल गोयल (लोहिया), श्री शैलेन्द्र गौविल, मुकेश गोयल (आढ़ती), अरविन्द गर्ग (खाद वाले), प्रमोद सिंघल, अनिल मांगलिक , अशोक मित्तल, डा० विनोद गर्ग, सुभाष चन्द गर्ग, राकेश गोयल, संजीव सिंघल (जूस वाले) , नवीन गोयल (कपड़े वाले), सतीश चन्द गर्ग (चक्की वाले), कमल गोयल, महेश गोयल (कपड़े वाले) जितेन्द्र गर्ग (बोबी) , संजय गर्ग (ब्रेड वाले), महेश चन्द गर्ग (मास्टर जी), सुनीत गोयल (सिन्दू) मुकेश कुमार जैन , रामअवतार बंसल, लक्ष्मी नारायण गर्ग, पंकज गर्ग (पंसारी)

शोभायात्रा संचालक आलोक गोयल, राघव सिंघल, पुनीत गोयल (लोहिया), दीपांशु गोयल, सचिन गोयल, सचिन गर्ग पुनीत गोयल, सगुंध गोयल, गगन तायल, हिमांशु तायल, हिमांशु मित्तल, रोहित चौकड़ात, क्षितिज गर्ग अंशुल गर्ग, युगल तायल, रवि मित्तल, प्रिंस तायल, शिवम गोयल, विभोर तायल, पुनीत गोयल शशांक सिंघल, नितिश गर्ग, वंश गोयल चुना गया है,

इस शोभा यात्रा के विशिष्ट अतिथि सौरभ बंसल अध्यक्ष(श्री महाराजा अग्रसेन वैश्य सेवा समिति ग्रेटर नोएडा रजि०) अखिल भारतीय युवा वैश्य अग्रवाल महासभा रजि० )जेवर होंगे,

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!