पब्लिक इंटर कॉलेज जहांगीरपुर के छात्र रहे अव्वल

जहांगीरपुर:प्रदेश भर में चल रहे सांसद/विधायक खेल महोत्सव युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग गौतम बुद्ध नगर द्वारा आयोजित माननीय विधायक स्पर्धा का आयोजन दिनांक 3.11.2025 को रबुपुरा के रामोत्सव स्टेडियम ग्राउंड में हुआ जिसमें पब्लिक इंटर कॉलेज जहांगीरपुर के 20 छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में सहभागिता की जिनमें से तुषार छोंकर ने भाला फेंक (जेवलिंन थ्रो) में प्रथम स्थान तथा कुश्ती में प्रथम स्थान, अजय कुमार ने 1500 मीटर में द्वितीय स्थान, अमित कुमार ने 200 मीटर द्वितीय स्थान और 100 मीटर में द्वितीय स्थान, शिवा ने लॉन्ग जंप में प्रथम स्थान व हाई जम्प द्वितीय स्थान और 100 मीटर रेस में तृतीय स्थान प्राप्त कर परचम लहराया। इस कार्यक्रम में पब्लिक इंटर कॉलेज जहांगीरपुर के प्रधानाचार्य कुलभूषण शर्मा तथा कोच राजकुमार आर्य व राहुल शर्मा मौजूद रहे। विद्यालय की कबड्डी की टीम ने भी इस प्रतियोगिता भाग लेते हुए अच्छा प्रदर्शन किया ! विद्यालय के प्रधानाचार्य कुलभूषण शर्मा ने विजयी छात्रों को सम्मानित करते हुए उनका उत्साह व मनोबल बढ़ाया तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुऐ छात्रों से अपेक्षा की कि आगे भी दिसंबर माह में होने वाली सांसद खेल स्पर्धा में भी इसी प्रकार अच्छा प्रदर्शन करते हुये विद्यालय का नाम व गौरव बढ़ायेंगे !





