बुलन्दशहर

एस सी ए मेमोरियल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मुक्केबाजी में अपना परचम लहराया

बुलंदशहर:सी.बी.एस.ई नॉर्थ जोन-1 चैंपियनशिप प्रतियोगिता बलूनी पब्लिक स्कूल देहरादून में 10 सितंबर से 15 सितंबर तक संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और इस प्रतियोगिता में एस सी ए मैमोरियल पब्लिक स्कूल, गुलावठी के छात्र छात्राओं ने भी मुक्केबाजी में हिस्सा लिया जिसमें अंडर 17 में माही ने सिल्वर मेडल, तान्या ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया और अक्षय सिरोही ने अंडर 14 मैं ब्रॉन्ज मेडल जीता

साथ ही माही का आगे होने वाली नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयन हो गया। इन सभी विजेताओं के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए विद्यालय के चेयरमैन वी के अग्रवाल, डायरेक्टर मयंक अग्रवाल, प्रधानाचार्य नगेंद्र सिंह, प्रशासक शुभम अग्रवाल ने आने वाली प्रतियोगिता में अव्वल स्थान प्राप्त करने के लिए विजेता बच्चों को प्रोत्साहित किया और बधाइयां दी। साथ ही स्कूल की बॉक्सिंग कोच वर्षा रानी व सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं ने भी बधाइयां दी ,

रिपोर्ट संजय गोयल सह संपादक ग्लोबल न्यूज 24×7

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!