ग्रेटर नोएडा

भारतीय किसान यूनियन (संघ शक्ति) ने कि आम बैठक में पदाधिकारियों की घोषणा 

ग्रेटर नोएडा: दादरी में नई आबादी मोहल्ले में डॉक्टर आलम वाली गली में भारतीय किसान यूनियन संघ शक्ति के प्रदेश सचिव जुल्फिकार मलिक ने एक आम बैठक का आयोजन किया और इस बैठक में किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय पहलवान, राष्ट्रीय प्रवक्ता इंद्र नागर, राष्ट्रीय महासचिव उधम सिंह भाटी, राष्ट्रीय सचिव वसील सैफी, राहुल शर्मा आदि मौजूद रहे। और इस दौरान इरशाद रंगरेज (त्यागी) को दादरी नगर अध्यक्ष मनोनित किया गया, नदीम मलिक प्रधान को नगर महासचिव, जाकिर मुनिरी (जेडी भैया) को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया, वसीम मलिक प्रदेश कार्यकारणी सदस्य, अनीस मलिक छौलास वाले को जिला सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस दौरान आम बैठक की अध्यक्षता हाजी शौकीन अल्वी ने की, कार्यक्रम का संचालन इंदर नागर ने किया, इस मौके पर हबीब अल्वी खलीफा जी, साबिर अब्बासी, पप्पल अल्वी, इमरान मलिक, जावेद मलिक, साजिद मलिक (भूरी), सरफराज अल्वी, असलम सैफी, राशिद इदरीसी (सोनी), दानिश मलिक, शहजाद सिद्दीकी, बाबा अब्दुल करीम मलिक, नूर मोहम्मद कुरैशी जलीलपुर वाले, हबीब कुरैशी, सोनू, सत्तार मलिक, इस्लामुद्दीन भतीजा, आरिफ सिद्दीकी, इमरान सिद्दीकी, रहिसू प्रधान, छोटे सिद्दीकी, सलमान आदि सैकड़ों स्थानीय व्यक्तियों की मौजूदगी दर्ज रही।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!