स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंर्तगत बचपन ब्रेन स्कूल में कला मेले का शानदार आयोजन
ग्रेटर नोएडा: आज बचपन ब्रैन स्कूल में कला मेले का बहुत ही शानदार आयोजन किया गया, जिसमे सभी बच्चो ने पाम आर्ट, क्रिएटिव पेंटिंग तथा पांडुलिप्पी पेंटिंग का प्रदर्शन किया। इस मेले के द्वारा स्कूल के स्टाफ ने बच्चो को कला के क्षेत्र में मिलने वाली अवसर का विस्तार से वर्णन किया। आर्ट मेले में बच्चो के साथ साथ स्कूल के स्टाफ ने भी हिस्सा लिया। स्कूल में बच्चो एवं स्टाफ ने स्वच्छता की शपथ भी ली। स्कूल के प्रिंसिपल डॉ अशरफ रहमान ने बच्चो स्वच्छता के महत्व को विस्तार से समझाया और यह भी कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान चलाने के बाद देश भर मे साफ सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ी है, इस मौके पर स्कूल के स्टाफ के साथ साथ नगर पालिका परिषद की तरफ से सोहराब, नरेंद्र सिंह, इमरान आदि अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।