बुलन्दशहर

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सफल सर्जरी से सफल प्रसव संपन्न 

पहली बार सिजेरियन डिलीवरी सकुशल संपन्न कराई स्टाफ ने 

औरंगाबाद (बुलंदशहर ) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी में सोमवार को पहली बार आपरेशन द्वारा नवजात शिशु का प्रसव संपन्न हुआ। जच्चा और बच्चा दोनों सकुशल हैं।

ग्राम जनौरा निवासी शिवानी पत्नी राजेश उम्र 26 वर्ष को परिजनों ने सोमवार सुबह प्रसव हेतु भर्ती कराया था। चिकित्सक ने जच्चा की स्थिति गंभीर देख सामान्य प्रसव असंभव पाया। अस्पताल अधीक्षक डॉ हरेंद्र सिंह ने स्याना से निजी चिकित्सक डॉ पूजा तौमर गायनकोलॉजिस्ट को प्रसव संपन्न कराने के लिए बुलाया। अस्पताल अधीक्षक डॉ हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में निश्चेतक डॉ नवजीत सिंह ,, डॉ पूजा तौमर, डॉ अब्दुल कलाम, नरेंद्र रावत चीफ फार्मेसिस्ट प्रदीप कुमार शारदा रानी दिनेश स्टाफ नर्स डाटा आपरेटर अंकित तेवतिया काउंसलर अंजू सहित तमाम स्टाफ सहयोगी रहा। सफलता पूर्वक पहली बार सिजेरियन डिलीवरी सकुशल संपन्न होने पर तमाम स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए ईश्वर को धन्यवाद दिया। अस्पताल अधीक्षक ने समस्त स्टाफ को उल्लेखनीय सफलता हासिल करने के लिए बधाई दी।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!