विद्यालय में हस्त निर्मित राखी प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा

झाझर:शकुंतला देवी पब्लिक स्कूल झाझर में शुक्रवार को छात्राओं ने हाथ से आकर्षित राखियां बनाई। हाथ से राखी बनाकर छात्राओं ने संदेश दिया कि स्वदेशी को अपनाकर हम खर्चा भी बचा सकते हैं तथा स्वदेशी अभियान को भी साक्षात कर सकते हैं। मुख्य अतिथि के रूप में आए Iconic G K के निर्देशक नरेंद्र कुमार सिंह ने बच्चों में प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय आने वाली छात्राओं को इनाम देकर उनका उत्साह वर्धन किया।
प्रतियोगिता की इंचार्ज रुचि सिंह व सह कोऑर्डिनेटर निशा राणा रही। प्रधानाचार्या शिल्पा शर्मा ने कहा इससे भारत सरकार के स्वदेशी अभियान को बढ़ावा मिलता है।
इस मौके पर विद्यालय के निदेशक त्रिवेद कुमार, सह निदेशक अतुल बाजपेई,सुशील शर्मा,सरिता भारद्वाज,निशा सोलंकी, प्रीति यादव, प्रियंका सोलंकी, चंचल शर्मा, भूमिका शर्मा, नरेंद्र सिंह, भानु प्रताप सिंह मौजूद रहे।