महाविद्यालय लखावटी में शिक्षक कर्मचारियों की रस्साकसी में शिक्षक विजेता
खो-खो में शिवानी की टीम और रस्साकसी में शिवानी ठाकुर की टीमें अव्वल
औरंगाबाद (बुलंदशहर ) अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में गुरुवार को खेल कूद विभाग ने खेल दिवस समारोह का आयोजन किया। हाकी जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में महाविद्यालय में 22 अगस्त से खेलकूद सप्ताह का आयोजन शुरू किया गया था। समापन गुरुवार को किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ राजेन्द्र कुमार ने महाविद्यालय संस्थापक स्वर्गीय रायबहादुर चौधरी अमर सिंह जी एवं मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण कर करके किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि खेलों में युवाओं को पर्याप्त रुचि लेनी चाहिए। खेल-संसार में भारतीय प्रतिभा की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए युवा वर्ग से प्रेरणा हासिल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि खेल प्रतिभाओं की गांव देहात में कोई कमी नहीं है हाल के ओलंपिक खेलों में यह साबित हो चुका है
क्रीड़ा सचिव प्रोफेसर भीष्म सिंह ने अतिथियों और खिलाड़ियों का परिचय कराया। उन्होंने प्राचार्य से प्रत्येक शनिवार को महाविद्यालय में खेल दिवस के रूप में मनाये जाने की अपील करते हुए कहा कि इससे महाविद्यालय में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।
महाविद्यालय के शिक्षकों और तृतीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के बीच रस्साकसी प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें शिक्षक वर्ग विजयी रहा।साथी कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में प्रोफेसर वर्ग में रानी प्रथम अर्चना द्वितीय तथा ए के शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। प्रमोद मोर्या प्रथम, नवीन कादियान द्वितीय तथा एस के जैन तृतीय स्थान पर रहे।
कर्मचारियों के वर्ग में योगेश प्रथम राहुल द्वितीय तथा रहमान तृतीय स्थान पर रहे। खो-खो महिला वर्ग में शिवानी की टीम प्रथम स्थान पर तथा वंशिका शर्मा की टीम द्वितीय स्थान पर रहीं।
रस्साकसी महिला वर्ग में शिवानी ठाकुर की टीम प्रथम स्थान पर तथा अनुष्का शर्मा की टीम द्वितीय स्थान पर रहीं। प्रोफेसर के डी वर्मा प्रोफेसर हरेंद्र सिंह प्रोफेसर बीके प्रसाद ए के शर्मा ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल