औरंगाबाद (बुलंदशहर ) आर के पब्लिक स्कूल में गुरुवार को विश्व खेल दिवस समारोह हर्षोल्लास और उत्साह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक शाहिद अली एवं प्रधानाचार्या डा सपना श्रीवास्तव ने रंग बिरंगे गुब्बारे हवा में उडा़ कर किया। अपने संबोधन में प्रबंधक शाहिद अली ने कहा कि बच्चों को शुरू से ही खेलों में भाग लेना चाहिए स्वस्थ मनोरंजन के साथ साथ खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। प्रधानाचार्या डा सपना श्रीवास्तव ने कहा कि खेलों को खेल भावना से ही खेलना चाहिए। खेलों को बढ़ावा देने हेतु भारत सरकार ने 2018 में खेलो इंडिया प्रोग्राम शुरू किया था और 29 अगस्त को खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस अवसर पर बेडमिंटन वालीवाल क्रिकेट लूडो कैरम आदि खेल प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। विजेता खिलाड़ियों को प्रबंधक प्रधानाचार्य ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किए। तमाम स्टाफ मौजूद रहा।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल