बीडीआरडी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दनकौर में मनाया गया शिक्षक दिवस

दनकौर:बिशम्बर दयाल राममूर्ति देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दनकौर में शिक्षक दिवस बड़े ही उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाया गया,
आज विद्यालय में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। विद्यार्थियों ने शिक्षकों के सम्मान में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें गीत, कविता पाठ एवं नृत्य सम्मिलित थे। वरिष्ठ छात्रों ने शिक्षकों की भूमिका और महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता हरिओम शर्मा ने गुरु शिष्य के संबंध पर सभी को बताया । साथ ही ओमकार, संजय दीक्षित, अनुराग यादव एवं राजकुमार शर्मा ने भी अपने प्रेरणादायी विचार प्रस्तुत कर गुरुजनों के महत्व को उजागर किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य श्री जयप्रकाश सिंह ने की।कार्यक्रम का संचालन धर्मवीर सिंह ने किया।
वरिष्ठ छात्राओं सारिका,राबिया,वंदना, यशिका,महिमा आदि द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाकर गुरुवर की भूमिका निभाई गई, जिससे बच्चों में शिक्षा के प्रति विशेष उत्साह देखने को मिला।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य जयप्रकाश ने गुरु-शिष्य परंपरा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों को समाज का सच्चा मार्गदर्शक बताया। पूरे विद्यालय में हर्षोल्लास का वातावरण रहा और कार्यक्रम बेहद सफल रहा।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त विद्यालय परिवार ने उपस्थित रहकर अपना सहयोग प्रदान किया।