
औरंगाबाद (बुलंदशहर )शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सम्मान समारोह में शिक्षकों ने केक काटा और विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर खुशियां मनाई।
के डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लखावटी के सौजन्य से बर्नी पैलैस में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह का शुभारंभ प्रबंधक अर्पित ठाकुर ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करते हुए किया। सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।और जीवन निर्माण में शिक्षकों की अहम् भूमिका को रेखांकित किया।
केक काटा गया और गीत नृत्य आदि आयोजित किए गए। म्यूजिकल चेयर गेम सामूहिक नृत्य कार्यक्रम के विशेष आकर्षण के केंद्र रहे। प्रबंधन समिति ने सभी आगंतुक अतिथियों को भोज पर आमंत्रित किया और मिष्ठान वितरित किया। सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। तमाम शिक्षक शिक्षिकाओं व अनेक अभिभावकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल