चार वारंटी दबोचे ,पुलिस ने चलाया अभियान

औरंगाबाद (बुलंदशहर )थाना पुलिस ने गुरुवार की रात्रि में फरार वारंटियों की तलाश में अभियान चलाया। चार वारंटी दबोच कर न्यायालय में पेश किया गया।
गुरुवार की रात्रि में थाना स्तर पर चलाये गये अभियान के अंतर्गत पुलिस ने गांव पोथ से पवन पुत्र
लीला सिंह तथा दीपक पुत्र लीला सिंह , गांव कोड़ा शमसाबाद से ईश्वर पुत्र पन्ना लाल तथा ग्राम चरौरा मुस्तफाबाद से पवन पुत्र रामजीलाल को हिरासत में ले लिया। बंदी बनाये गये सभी अभियुक्त अरसे से न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहे थे।
थाना प्रभारी वरुण शर्मा ने बताया कि पवन पुत्र लीला सिंह व दीपक पुत्र लीला सिंह पर दो दो मुकदमे दर्ज हैं तथा शेष ईश्वर व पवन पर एक एक मुकदमा दर्ज है।
पुलिस टीम में थाना प्रभारी वरुण शर्मा उप निरीक्षक दानिश रज़ा नीटू मलिक अनिल कुमार तथा हैड कांस्टेबल गौरव तथा कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार शामिल रहे
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल