छोटे-छोटे बच्चों ने भारतेंदु हरिश्चंद्र जी द्वारा लिखित प्रथम हास्य नाटक की दी बहुत ही सुंदर प्रस्तुति

ग्रेटर नोएडा: पूर्व जिला उपाध्यक्ष अनीता शर्मा जी के निर्देशन में ग्रेटर नोएडा कालीबाड़ी में दुर्गा पूजा के उपलक्ष में छोटे-छोटे बच्चे जो की 5 वर्ष से लेकर 12 वर्ष तक के थे भारतेंदु हरिश्चंद्र जी द्वारा लिखित प्रथम हास्य नाटक की बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी,
जिसमें दिया शर्मा बनी सरकार आदित्य शर्मा अवनी तन्वी पूर्णिमा आयुषी और पुचकी सहायक अपर्णा सरकार और शुक्ला मंडल इन सभी ने बहुत ही मेहनत की है साथी कल्चरल सेक्रेट्री नवनीता महेश जी ने अनीता शर्मा जी को सम्मानित किया और सभी बच्चों का तहे दिल से धन्यवाद दिया की भारतेंदु हरिश्चंद्र जी जिनका नाम शायद ही हम बड़ों को याद हैं लेकिन बच्चों ने हरिश्चंद्र जी द्वारा लिखित प्रथम हास्य नाटक की प्रस्तुति देते हुए साबित कर दिया कि आज भी हम भारतेंदु हरिश्चंद्र जी की कहानियों को पढ़ते और देखते हैं,