दनकौर

श्री महाराजा अग्रसेन जी का 5148 वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया

रबूपुरा: श्री महाराजा अग्रसेन जी का 5148 वा जन्मोत्सव कस्बा रबूपुरा में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया जन्मोत्सव कार्यक्रम श्री महाराजा अग्रसेन धर्मशाला में संपन्न हुआ ।

     जन्मोत्सव कार्यक्रम सुबह में पूजा हवन यज्ञ किया गया शाम को वैश्य समाज के बुजुर्गों को ” वैश्य रत्न ” पुरस्कार से सम्मानित किया गया बुजुर्ग महिलाओं को ” माता माधवी अग्रसेन “ पुरस्कार से सम्मानित किया गया वैश्य समाज में समानता, समता मूलक समाज का भाव रखने वाले तथा समाज की आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों की मदद करने में अपना आर्थिक सहयोग व समर्थन देने वाले को ” सेठ भामाशाह पुरस्कार “  विजय तायल जी,  मुकेश गर्ग जी ज्वैलर्स,  मुकेश मित्तल जी ,  उमेश गर्ग जी , नरेश गोयल जी (पिंटी),  मुकेश सिंघल जी ,  अमित गर्ग जी,  हेमंत मित्तल जी,  पिंटू गर्ग जी, को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

वैश्य समाज के सुख और दुखों के कार्यक्रमों में अपना समय , समर्थन और सहयोग देकर समाज को मजबूती प्रदान करने बालों को ” श्री महाराजा अग्रसेन पुरस्कार “  दीपक सिंघल जी पत्रकार ,  वीरेंद्र गर्ग जी ,  बाल स्वरूप सिंघल जी,  प्रमोद मित्तल जी, को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम में  राघव दास शर्मा जी वृंदावन वालों द्वारा सत्संग का बहुत ही सुंदर और आकर्षक कार्यक्रम देर रात तक किया गया। सत्संग उपरांत प्रसाद में सहभोज का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम में  संजय गर्ग जी,  शिवम मित्तल जी,  विनीत सिंघल जी,  शैलेंद्र तायल जी,  राजकुमार गर्ग जी,  रोहित गर्ग जी,  भानु गोयल जी,  अमित सिंघल जी, गिरीश गर्ग जी का कार्यक्रम में उल्लेखनीय सहयोग रहा । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलंन कर सुनील तायल ने किया तथा कार्यक्रम संचालन भी सुनील तायल ने किया ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!