बृज की पावन नगरी ग्राम खाम्बी में हर्षोल्लास के साथ मनाया श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव

हरियाणा: पलवल ज़िले की बृज नगरी ग्राम खाम्बी में “श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव” को विद्यार्थियों, युवाओं, बच्चों एवम् वृद्ध जनों और मातृशक्ति सभी ने मिलकर बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। जन्मोत्सव की पूर्व संस्था पर भगवान श्री राम, लक्ष्मण, जानकी और हनुमान जी सहित श्री राम दरबार की भव्य झाँकियाँ निकाली गयी। पूरी बस्ती माता की गली गली में जय श्री राम के उदघोष से पूरा वातावरण भक्ति के रंग में रंग गया। भगवान की झाँकियों ने बिखेरे अपनी महान संस्कृति के विविध रंग। एक दिन पहले से ही श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में बाबा श्री मथुरादास जी के प्रांगण में और श्री बिहारी जी के मंदिर में श्री रामचरितमानस के 24 घंटे के अखंड पाठ को भव्य आयोजन किया गया। आज प्रातः दोनों मंदिरों में श्री रामचरितमानस के पारायण के अवसर पर विशाल महायज्ञ का आयोजन किया गया।
इस पावन अवसर भागवत भूषण पंडित श्री लक्ष्मी नारायण (भेदी पंडा जी) पूजा अर्चना के पश्चात मीडिया से बात करते हुए युवाओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि श्री हनुमान जी की भक्ति करने से किस प्रकार से उनका आशीर्वाद प्राप्त जीवन को सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने युवाओं की अपनी वैदिक संस्कृति के प्रति रूचि को देखकर उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि आपको ही अपने राष्ट्र और अपनी संस्कृति की रक्षा करनी है और देश दुनिया में भारत माँ का गौरव बढ़ाना है। उन्होंने ने सिद्धेश्वर बाबा श्री मथुरादास जी के बारे में बताते हुए कहा कि बाबा श्री मथुरादास जी को भी सिद्धियाँ प्राप्त थी। उन्होंने अनेकों भक्तों की मनोकामना पूर्ण की। और आज भी जो सच्चे ह्रदय से उनके स्थान पर आकर अपनी प्रार्थना करता है तो बाबा आज भी लोगों के मनोरथ पूर्ण करते हैं।
श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव के सफल आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका के बिहारी जी मंदिर के पुजारी पंडित सुखदेव शर्मा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के पुजारी पंडित हेतराम शर्मा जी और श्री नरेन्द्र गुरू जी सहित पंडित दिनेश शास्त्री जी, किशोर पंडित जी, रवि शर्मा, लक्ष्मण शर्मा, रोहित शर्मा, विक्की शर्मा, चिंटू शर्मा, शिवम शर्मा, दीपक शर्मा, गौरव शर्मा, सोनू शर्मा, देवू शर्मा, और समस्त बाला जी सेवक परिवार का बस्ती माता ह्रदय से आभार व्यक्त करती है।