बुलन्दशहर

नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी मंगलवार को एक जुट होकर चले गए हड़ताल पर

नगर पंचायत औरंगाबाद का हाल बेहाल सफाई कर्मचारी गये हड़ताल पर तमाम व्यवस्था ठप्प 

औरंगाबाद ( बुलंदशहर)सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के चलते जगह जगह कूड़े करकट के ढेर लगने शुरू हो गये हैं। नगर पंचायत के अधिकारियों ने हड़ताल खत्म कराने के प्रयास किए लेकिन हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने अपनी मांगों को पूरा किए जाने के बाद ही हड़ताल खत्म करने की बात कही। फिलहाल हड़ताल जारी है।

कस्बे के सफाई कर्मचारी एक बार फिर हड़ताल पर बैठे हुए हैं। मंगलवार को सफाई वाहन चालक ठेका सफाई कर्मचारी पंप नं दो पर एकत्र होकर अपनी मांगों को पूरा करने की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठ गए। सफाई कर्मचारियों का कहना था कि उनके ईपीएफ का पैसा वर्ष 23,24 व 25 का अब-तक नहीं दिया गया है। बार बार आश्वासन दिया जाता रहा है लेकिन भुगतान नहीं किया जा रहा है। बुधवार को नगर पंचायत लिपिक किशोरी लाल, ओमदत्त मुस्तफा आदि हड़ताली कर्मचारियों के बीच पहुंचे और उनसे हड़ताल खत्म करने व काम पर लौटने का आग्रह किया। लेकिन हड़ताली कर्मचारियों ने साफ कर दिया कि वह इस बात पूर्व की भांति कोरे आश्वासन पर अपनी हड़ताल खत्म नहीं करेंगे। हमने बहुत इंतजार कर लिया लेकिन अब पानी सिर से ऊपर चला गया है। मांगें पूरी करो तभी हड़ताल खत्म होगी और हम काम पर लौटेंगे। कर्मचारियों का आरोप है कि हमें घर बैठाने की धमकी दी जा रही हैं लेकिन हम अपने अधिकार लिए बिना काम पर नहीं लौटेंगे।

इस अवसर पर सोनू राजकुमार मुरारी नरेंद्र राहुल पप्पू विमला बीना गजेन्द्र सुधा सुनीता मीनाक्षी रश्मि मनीष रंजीत नरेंद्र नरेश सुरजीत पूजा विजय कुमार आकाश संगीता बबीता सतेंद्र बिजेंद्र लता नीटू सौरभ सुरजीत शिक्षा विकास जयदेव आदि सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!