दनकौर

मुख्य बाजार में 200 मीटर सीसी रोड का निर्माणकार्य शुरू करा नगर पंचायत दनकौर ने नवरात्रि का दिया तोहफा

नगर की सभी छोटी बड़ी समस्याओं पर दिया जा रहा है ध्यान -दीपक सिंह

दनकौर : प्रगति के पथ पर लगातार अग्रसर नगर   पंचायत दनकौर द्वारा आज कस्बे के मुख्य बाजार की सड़क अनाज मंडी व सब्जी मंडी होते हुए पाटिया चौक लगभग 200 मीटर सीसी रोड अनुमानित लागत लगभग 60 लाख रूपए की सड़क का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्षा प्रतिनिधि भाजपा वरिष्ठ नेता दीपक सिंह ने व्यापारियों, सम्मानित गणमान्य  लोगों,  सभासदों को साथ लेकर किया , उद्घाटन के मौके पर दीपक सिंह ने कहां कि महिलाओं के लिए सुलभ शौचालय का भी निर्माण किया जा रहा है सड़क निर्माण का कार्य नवरात्रि तक पूर्ण कराने का प्रयास किया जाएगा,

व्यापारियों की तरफ से संघ खंड कार्वाह गोपाल कृष्ण गोयल ने दीपक सिंह का शाल पहनाकर स्वागत किया, वहीं गल्ला व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुकेश आड़ती ने नारियल तोड़कर कार्यक्रम की शुरुआत की व उपस्थित व्यापारियों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर नगर पंचायत द्वारा कराए जा रहे कार्यों की सराहना की,

मौके पर उपस्थित व्यापारियों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हुए कहा कि इस सड़क की स्थिति करीब 35 वर्षों के बाद सुधरेगी मुख्य बाजार की यह सड़क लोगों के आवागमी के लिए सुलभ होगी,गोपाल कृष्ण गोयल, गल्ला व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुकेश आड़ती , भा०उ० व्यापार मंडल  के अध्यक्ष संदीप जैन, रहीस हाजी  , व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेंद्र शर्मा  , विजय नागर , संदीप गर्ग , सभासद हरिओम सैनी , दुष्यंत सिंह , सौरभ सिंह , मोहित दक्ष,  ,अमित कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे,

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!