राजस्थान

धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि का पर्व

भगवान शिव की निकाली गई भव्य बारात, हर-हर महादेव के लगे जयकारे

अनूपगढ़: शहर में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। शिवालयों में बम-बम भोले के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब उमड़ा। मंदिरों में दिनभर भीड़ रही जहां भक्तो ने भगवान शिव का अभिषेक करते हुए आराधना की।

गढ़ के पास स्थित गुफा वाले सदाशिव मंदिर से भगवान शिव की भव्य बारात निकाली गई। बारात में भूतों और गणों की टोली के साथ भगवान शंकर की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही।
बारात में भूतों-गणों की टोलियों व अघोरी बने कलाकारों ने शिव नृत्य और तांडव प्रस्तुत किया जिसे देखकर लोग रोमांचित हो उठे। बारात में सदाशिव मंदिर कमेटी ने हनुमान, शिव-पार्वती, राधा-कृष्ण और राम-सीता की आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की। बारात में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा। विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा से बारात का भव्य स्वागत किया गया। कमेटी ने पटाखे और गुलाल के साथ विवाह उत्सव मनाया। बारात के दौरान श्रद्धालुओं ने शिव के जयकारे लगाए। बारात सदाशिव मंदिर से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए श्री गणेश मंदिर पहुंची। गणेश मंदिर में शिव-पार्वती की वरमाला का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंदिर कमेटी ने प्रसाद वितरण किया।
वही नगर परिषद के पास स्थित एकलिंग श्री महादेव शिवालय में महाशिवरात्रि महोत्सव मनाया गया। मंदिर कमेटी ने बताया कि
उज्जैन महाकाल से आई हुई विशेष शिव शक्ति जलाधारी, शेषनाग, श्री नर्मदेश्वर महादेव एवं महाकाल स्वरूप मुख का विशेष फूलों से श्रृंगार किया गया। मंदिर में पूरे दिन भक्तो का तांता लगा रहा। वही शाम को 51 दीपों के साथ भगवान शिव और पार्वती की महाआरती की गयी।

रिपोर्ट- डी एल सारस्वत अनूपगढ़,( ग्लोबल न्यूज 24×7)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!