निर्दोष को छेड़ेंगे नहीं अपराधियों को बख्शेंगे नहीं- रामनारायण सिंह
नवागत थाना प्रभारी ने संभाला औरंगाबाद थाने का कार्यभार

औरंगाबाद( बुलंदशहर )नरौरा थाने से आये रामनरायण सिंह ने बुधवार को औरंगाबाद थाने का बतौर थानाध्यक्ष कार्यभार ग्रहण कर लिया। निवर्तमान थाना प्रभारी वरुण शर्मा को देर रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने औरंगाबाद थाने से हटाकर लाइन भेज दिया था। वरुण शर्मा का कार्यकाल बेहद संक्षिप्त रहा। थानाध्यक्ष के रूप में उनका कार्यकाल चार माह से भी कम रहा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने मंगलवार को औरंगाबाद थाना प्रभारी वरुण शर्मा को लाइन भेज दिया और उनके स्थान पर रामनारायण सिंह को थानाध्यक्ष बनाया था। बुधवार को नरौरा से आकर रामनरायण सिंह ने अपना चार्ज संभाल लिया।
चार्ज संभालने के बाद अपनी पहली प्राथमिकता गिनाते हुए नवागत थाना प्रभारी रामनरायण सिंह ने कहा कि थाने पर अपनी समस्या लेकर आने वाले हर पीड़ित की समस्या समाधान का हर संभव प्रयास किया जायेगा। अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा और निर्दोष को छेड़ेंगे नहीं। उन्होने कहा कि पीड़ितों विशेष कर महिलाओं और गरीबों को न्याय दिलाने में कोई भी कोताही बरती नहीं जायेगी। और ना ही अधीनस्थों की लापरवाही सहन की जायेगी।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल