बुलन्दशहर

सड़क हादसे में स्कूटी सवार दंपति एवं एक मासूम बालिका की दुखद मौत, राहगीर घायल 

मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने भेजा 

औरंगाबाद (बुलंदशहर )अगौता थाना क्षेत्र में बुधवार की रात्रि में स्कूटी व स्विफ्ट कार की आमने सामने हुई भीषण भिड़ंत में एक दंपति व उनकी मासूम बालिका की दर्दनाक मौत हो गई। साथ ही एक राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गया।अज्ञात वाहन को बचाने के प्रयास में हादसा पेश आया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने मोर्चरी भेजा। पुलिस ने फिलहाल तहरीर नहीं मिलने की बात कही है।

गांव नंगला शेख निवासी अंसार पुत्र अताउल्लाह उम्र लगभग 44 वर्ष अपनी पत्नी मुसाईदा उम्र लगभग 38 वर्ष अपनी बेटी अरीशा उम्र लगभग छः वर्ष के साथ स्कूटी पर सवार होकर अपनी रिश्तेदारी में गांव आलमनगर गये थे। वापस गांव लौट रहे थे तभी अगौता थाने के नजदीक सामने से आ रही स्विफ्ट कार किसी वाहन को बचाने के दौरान स्कूटी से जा भिडी। भीषण भिड़ंत में तीनों बुरी तरह घायल हो गए। एक राहगीर मजदूर राजाराम निवासी गांव ढकरवा जिला लखीमपुर खीरी भी दुर्घटनाग्रस्त हो घायल हो गया। सूचना मिलने पर अगौता थाना प्रभारी अतुल चौहान पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकबर पुर रैना पहुंचाया । जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घायल बच्ची को स्विफ्ट कार चालक स्वयं जिला अस्पताल गया जहां उसे भी चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने भेजा। घटना स्थल पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा। वाहनों को पुलिस ने थाने पर खड़ा कर दिया है। चालक गोपीचंद पुत्र मानसिंह निवासी सेहल उम्र लगभग 71वर्ष को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है,

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!