ग्रेटर नोएडा
उत्सव उमंग की तैयारियों को लेकर भारतीय पर्व आयोजन समिति की बैठक हुई संपन्न

ग्रेटर नोएडा: भारतीय नववर्ष स्वागत उत्सव उमंग की तैयारी को लेकर भारतीय पर्व आयोजन समिति की एक बैठक जे 59, डेल्टा 2 में नरेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन व ओम प्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में जिला संघ चालक नौरंग सिंह, जिला प्रचारक गौरव , अजेय गुप्ता, प्रो विवेक, सतेंद्र राघव, कुलदीप शर्मा, राज कुमार, गुड्डी तोमर, मुकुल गोयल, डॉ नीरज, प्रमोद चौहान, राजेंद्र सोनी, विवेक अरोरा, रविन्द्र चंदेला, गगन मिश्रा, ललित शर्मा आदि सदस्य उपस्थित थे।
सह संयोजक सौरभ बंसल ने बताया कि भारत नवनिर्माण ट्रस्ट के अंतर्गत भारतीय पर्व आयोजन समिति द्वारा भारतीय नववर्ष स्वागत उत्सव उमंग, विक्रम संवत 2082 का आयोजन सम्राट मिहिर भोज सिटी पार्क में 28 मार्च से 31 मार्च तक किया जाएगा।