दनकौर

संयुक्त किसान मोर्चा SKM के 14 किसान संगठनों के नेताओं की अधिकारियों के साथ वार्ता काफी सकारात्मक रही

दनकौर:संयुक्त किसान मोर्चा SKM के 14 किसान संगठनों के नेताओं की आज यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ की अध्यक्षता में हुई वार्ता काफी सकारात्मक रही, कल नोएडा प्राधिकरण के सीईओ के साथ तथा परसों ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ के साथ होगी वार्ता, इसी बीच जिलाधिकारी के साथ अलग से भी वार्ता होने के बाद 28 मार्च को प्रमुख सचिव उद्योग के साथ SKM की वार्ता होगी।

संयुक्त किसान मोर्चा एस.के.एम. में जुड़े हुए सभी 14 घटक किसान संगठनों के नेताओं की आज यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की कार्यालय में यीडा के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह की अध्यक्षता में हुई वार्ता काफी सकारात्मक रही।

SKM की ओर जारी बयान में कहा गया है कि 10% प्लॉट एवं नए भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के लाभ तय किए जाने के शासन स्तर के मुद्दे पर प्राधिकरण की ओर से सकारात्मक सहयोग का भरोसा दिया गया, साथ ही यमुना विकास प्राधिकरण से प्रभावित किसानों की मांगों को बारे में यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर अरुणवीर सिंह ने कुछ मांगों को तुरन्त ही पूरा करने और कुछ अन्य मांगों को भी जल्द ही बोर्ड में पास कराकर किसानों के पक्ष में निर्णय लेने का भरोसा दिया।

संयुक्त किसान मोर्चा की नोएडा प्राधिकरण के सीईओ की अध्यक्षता में होने वाली वार्ता कल  25 मार्च को नोएडा प्राधिकरण कार्यालय में होनी तय हुई है तथा इसी क्रम में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ की अध्यक्षता में होने वाली वार्ता परसों  26 मार्च को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय में होगी। इसी दौरान  24 से 27 मार्च के बीच जिलाधिकारी के साथ एस.के.एम. के नेताओं की होने वाली वार्ता में NTPC, UPSIDA और ईस्टर्न पेरीफेरल परियोजना के अलावा रेलवे, अंसल बिल्डर, हाइटेक बिल्डर, जे पी बिल्डर परियोजना तथा शिव नाडार, अंबुजा बिरला सीमेंट और सेतु निगम, बिजली और पाइप लाइन परियोजना के साथ साथ जेवर एयरपोर्ट,और डीएमआईसी तथा डीएफसीसी परियोजना के सक्षम अधिकारियों से होने वार्ताओं का समय भी तय होगा तत्पश्चात 28 मार्च को प्रमुख सचिव उद्योग के साथ संयुक्त किसान मोर्चा की वार्ता तय हो चुकी है।

मोर्चा में जुड़े हुए सभी किसान संगठनों में भारतीय किसान यूनियन टिकैत, भाकियू महात्मा टिकैत, भाकियू भानु, भाकियू मंच, भाकियू अजगर, भाकियू संपूर्ण भारत, भाकियू कृषक शक्ति, भाकियू अखंड, भाकियू एकता के अलावा किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा, किसान एकता महासंघ एवं किसान बेरोजगार सभा तथा जय जवान जय किसान मोर्चा आदि संगठनों के नेता आज की वार्ता में शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!