डाक्टर के घर से बदमाशों ने उड़ाये पंद्रह लाख के गहने
सोया हुआ था परिवार चोर उड़ा ले गए नकदी गहने
औरंगाबाद (बुलंदशहर)गांव जाडौल में गुरुवार की रात अज्ञात बदमाश एक डाक्टर के घर में घुसकर पंद्रह लाख के सोने चांदी के जेवरात और एक लाख की नकदी उड़ा ले गए। घटना के वक्त परिवार गहरी नींद में सो रहा था। चिकित्सक के दो बेटे यूपी पुलिस में तैनात हैं। हालांकि पुलिस चोरी को संदिग्ध बता रही है और पुलिस ने पीड़ित के घर से तमंचा और कारतूस बरामद किए जाने का दावा किया है।
खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जाडौल निवासी डाक्टर रोशन लाल जाटव और उनका परिवार घर में सो रहा था। गुरुवार की रात में लगभग तीन बजे रोशन लाल की पत्नी शशी कौर की आंख खुली तो उन्होने कमरे का दरवाजा और सेफ खुली देख शोर मचा दिया। कमरे का सामान अस्त-व्यस्त और सेफ में रखे लगभग पंद्रह लाख रुपए के जेवरात और एक लाख रुपए की नकदी गायब मिली। 112डायल पर सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। फारेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए। चिकित्सक के एक पुत्र देवेश भारती यूपी पुलिस में कांस्टेबल और एक पुत्र हितेश भारती पी ए सी में तैनात हैं।
दूसरी ओर थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि घटना संदिग्ध नजर आ रही है। घर से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है। मामले की जांच गहनता से की जा रही है। ग्रामीणों ने पुलिस चौकी प्रभारी पर गश्त नहीं करने और निष्क्रियता का आरोप भी लगाया है ,
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल