बुलन्दशहर

ईद मिलन समारोहों की मची धूम

मुबारकबाद का सिलसिला जारी लोगों ने किया अपने अजीजों का खैरमकदम

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) बकरीद पर्व पर कस्बे में ईद मिलन समारोहों की धूम देर शाम तक जारी रही। बड़ी संख्या में लोगों ने अपने अजीजों,निकट संबंधियों और दोस्तों के आवासों पर पहुंचकर गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी। आने वालों का खैरमकदम करते हुए लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए मूंह मीठा कराया। हिंदुओं ने भी अपने मुस्लिम भाईयों को ईद मुबारक कहा और उनका आतिथ्य स्वीकार किया।

सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं कस्बे के पूर्व चेयरमैन सैयद हिमायत अली के आवास पर आयोजित ईद मिलन समारोह में बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत करते हुए ईद मुबारक कहा। सैयद हिमायत अली ने सभी का आभार जताते हुए मीठी सीर से आगंतुक अतिथियों का स्वागत सत्कार किया। पूर्व प्रधानाचार्य कैप्टन पी के शर्मा, सहकारी संघ के पूर्व चेयरमैन सतेंद्र शर्मा, महीपाल सैनी, खालिद कुरैशी,पवन कुमार शर्मा, मंगलसेन शर्मा, सहित क्षेत्र भर से आए सैंकड़ों लोगों ने ईद की दिली मुबारकबाद दी। आगंतुकों का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा।

चेयरमैन सलमा कुरैशी के आवास पर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में हिंदू मुस्लिम संप्रदायों के लोगों ने उनके आवास पर पहुंचकर ईद की मुबारकबाद दी। उनके पिता अब्दुल्ला कुरैशी ने आगंतुकों का खैरमकदम करते हुए जलपान कराया। पूर्व सभासद नसीर पहलवान, खालिद कुरैशी, प्रदीप लोधी एडवोकेट, वकील अहमद,अनीस कुरैशी अफजल खान, अख्तर अल्वी, रहीसुद्दीन अल्वी, अख्तर मलिक,रहीस कुरैशी गौहर अली, हामिद,जमील, मौहम्मद अली मलिक गुलजार खां,अनेक सभासद, नगरपंचायत कर्मचारी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

सभासद शहाजुद्दीन मेवाती के आवास पर ईद मिलन समारोह में सैंकड़ों लोगों ने गले लगकर ईद मुबारक कहा। सभासद ने सभी को धन्यवाद देते हुए जलपान कराया और आभार व्यक्त किया।

पूर्व चेयरमैन अख्तर अली मेवाती, ताहिर मेवाती,साबू मेवाती,रहीसुददीन कासिम,सभासद कविश अग्रवाल, रविन्द्र सैनी, महेश लोधी, बब्लू सभासद, असगर अली,सखीजान, ओमदत्त रोहिन, आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!