औरंगाबाद (बुलंदशहर ) खाद्म सुरक्षा अधिकारी तहसील सदर महेश कुमार के नेतृत्व में विभाग की जांच टीम ने अनेक स्थानों पर पहुंचकर दूध, खोया, मिठाई आदि के सैंपल लिए। विभागीय कार्रवाई से मिलावटखोरों में हड़कंप मचा हुआ है।
जांच दल ने स्टेट हाइवे पर इस्माईला के निकट मदर डेयरी इस्माईला की दुग्ध वैन को रोक कर प्रमोद पुत्र सूरजपाल का दूध का सैंपल भरा।
इसी स्थान पर निशांत पुत्र इंद्रपाल सिंह निवासी शेख सराय बुलंदशहर की ओमनी वैन रोककर दूध का सैंपल लिया गया। टीम ने पवसरा गांव पहुंच कर पारस डेरी के कलैक्शन सेंटर पर वरूण चौहान के दूध का नमूना भरा।
इसके अलावा टीम ने औरंगाबाद मेनरोड पर श्री चंद पुत्र चंद्र पाल की दुकान से छेना मिठाई,भावसी रोड पर आमिर की दुकान पर खोया का नमूना लिया। स्याना रोड स्थित मोहित पुत्र सुरेश निवासी नंगला करन की दुनिया दुकान से भी मावे का नमूना लिया। टीम ने सदरपुर रोड़ शिवाली में नदीम पुत्र हनीफ की दुकान से सौस के दो नमूने भी लिए।
टीम में स्याना के खाद्म सुरक्षा अधिकारी संजीत कुमार, सिकंदराबाद के खाद्म सुरक्षा अधिकारी राममिलन राना सेनेटरी सुपरवाइजर बिहारी लाल शुक्ला शामिल रहे। विभागीय कार्रवाई से मिलावटखोरों में हड़कंप मचा हुआ है। डी ओ विनीत कुमार ने बताया कि विभागीय कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। मिलावटखोरों पर कठोर कार्रवाई होगी ,
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल