छतारी : वन विभाग और पुलिस की मिली छतारी क्षेत्र ने रोगग्रस्त बताकर आम के हरे पेड़ों का कटान हो रहा है। जहां लगातार ठेकेदार आम के हरे पेड़ों को काटने में लगे हैं। बरखेड़ा हसनगढ़ी में परमिशन की आड़ में बिना परमिशन के आम पेड़ों का कटान किया जाता है। मामले में जिम्मेदार अधिकारी बेखबर हैं।
छतारी के अलीगढ़ अनूपशहर रोड़ पर गांव बरखेड़ा हसनगढ़ी स्थित है। नेशनल हाईवे पर गांव बरखेड़ा रोड के किनारे ठेकदार द्वारा आम के हरे पेड़ों का कटान किया जा रहा है। बीते दिनों जिन आम के पेड़ों पर फल आए थे। अब विभाग द्वारा आम के हरे पेड़ों को रोगग्रस्त करते हुए काटन की परमिशन दी गई है। आरोप है, लकड़ी ठेकेदार द्वारा परमिशन से अधिक आम के हरे पेड़ों का कटान किया जा रहा है। मामले में वन विभाग के अधिकारियों द्वारा फोन रिसीव नही किया।
रिपोर्टर उपेंद्र शर्मा