पराली न जलाने के प्रति किसानों को जागरूक करेंगे राशन डीलर – एसडीएम
तहसील सभागार में राशन डीलरो के साथ बैठक हुई सम्पन्न , किसान गौशाला में भेजें धान की पराली
शिकारपुर : मंगलवार को तहसील सभागार में किसानों को पराली न जलाने के प्रति जागरूक करने के लिए राशन डीलरों की बैठक का आयोजन किया गया। एसडीएम दीपक कुमार पाल की अध्यक्षता में राशन डीलरों को पराली न जलाने के प्रति जागरूक किया। किसानों द्वारा पराली को जलाने के बजाय अस्थाई गौशाला में भिजवाने की अपील की।
शिकारपुर तहसील सभागार में मंगलवार की दोपहर पराली न जलाने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक में तहसील क्षेत्र के तमाम राशन डीलरों ने हिस्सा लिया। परली की जागरूक बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम दीपक कुमार पाल ने समस्त राशन डीलरों को कहा कि वह अपने-अपने गांव में जाकर किसानों को पराली न जलाने की प्रति जागरूक करें। धान की पराली जलाने से वायु प्रदूषण बढ़ता है। जिससे बुजुर्गों के साथ लोगों को काफी परेशानी होती है। एसडीएम ने कहा किसान पराली को जलाने के बजाय अपनी नजदीकी अस्थाई गौशाला में भेज दें। जिससे गौवंशो को चार मिल सकेगा। राशन डीलरों से कहा कि धान की पराली न जलाने को लेकर वह घर घर जाकर किसानों को जागरूक करेंगे। जिससे वायु प्रदूषण रुकेगा। इस मौके पर तहसील क्षेत्र के करीब चारा दर्जन से अधिक राशन डीलर मौजूद रहे।
रिपोर्टर उपेंद्र शर्मा