ग्रेटर नोएडा

भाकियू (लोकशक्ति) ने सहयोगी संगठनों से पांच तारीख को पंचायत को सफल बनाने का किया आह्वान

रौनीजा:आज गांव रौनीजा पर पांच महीने से लगातार चल रहे मास्टर श्यौराज राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के नेतृत्व में धरने पर रुस्तमपुर निवासियों ने आकर अपना समर्थन दिया और पांच जनवरी को फलैदा कट पर महापंचायत में दल बल से आने का आश्वासन दिया। मैं मास्टर श्यौराज राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति स्वयं क्षेत्र वासियों से और सहयोगी संगठनों से पांच तारीख को दल बल से आकर पंचायत को सफल बनाने का आह्वान किया हो सकता पांच जनवरी को फलैदा कट पर हाईवे जाम का एलान करना पड़े इसलिए सभी क्षेत्रवासियों से पंचायत में जोर शोर से आने की अपील की जाती है ,

आज के धरने पर प्रदीप शर्मा,राम कृपाल सिंह, तिरलोक चंद रामबीर शर्मा निरंजन सिंह अजय चौहान, रविन्द्र शर्मा, प्रवीण भाटी, संजय दादा, धर्मपाल सिंह, नेत्रपाल सिंह, शिबू मुखिया, जीता ठाकुर मौजूद रहे,

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!