रोटरी क्लब बुलंदशहर सिटी द्वारा कचहरी परिसर में किया गया वृक्षारोपण
बुलंदशहर:धरती को हरा भरा करने की मुहिम में रोटरी क्लब बुलंदशहर सिटी द्वारा आज कचहरी परिसर में वृक्षारोपण किया गया स्थाई लोक अदालत की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती नीतू सिंह सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष एड.विशन कुमार, एड.देवेंद्र शर्मा (महासचिव) प्रदीप अग्रवाल ( ZAG), क्लब (अध्यक्ष) जुग्नेश बंसल, (सचिव) लवकेश गुप्ता ने परिसर में वृक्षारोपण किया। सिविल बार एसोसिएशन महासचिव एड. देवेन्द्र शर्मा जी ने रोटरी क्लब बुलंदशहर सिटी के सभी सदस्यों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया और कहा की सिविल वार एसोसिएशन रोटरी क्लब के लिए हर संभव मदद के लिए हमेशा तैयार है वरिष्ठ रोटेरियन राजीव अग्रवाल ने क्लब की तरफ से सिविल सिविल वार एसोसिएशन का उनके द्वारा दिए गए सम्मान के लिए धन्यवाद दिया
CA अंशित अग्रवाल (कोषाध्यक्ष), एडवोकेट नीरज राघव,अरविंद गर्ग, अनुराग अग्रवाल, अजय कंसल, अजय मित्तल, नवीन गर्ग, शिखर अग्रवाल, दिव्यांशु कंसल, अमित गर्ग, शिवम अग्रवाल,अमित गर्ग, एडवोकेट विशाल तेवतिया एडवोकेट जितेंद्र कुमार सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा,
रिपोर्ट संजय गोयल सह संपादक (ग्लोबल न्यूज 24×7)