नेशन पब्लिक स्कूल में हुई सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित
जूनियर वर्ग में अशोका सदन तथा सीनियर वर्ग में टैगोर सदन अव्वल
औरंगाबाद( बुलंदशहर ) नेशन पब्लिक स्कूल में शनिवार को सामान्य ज्ञान अन्तरसदनीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। सीनियर और जूनियर वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्या प्रिया अग्रवाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करके किया। प्रबंधक अंकुर अग्रवाल एडवोकेट ने कहा कि सभी प्रतियोगितायें बच्चों की प्रतिभा को तराशने का काम करतीं हैं। इनके माध्यम से बच्चों में और अधिक मेहनत कर सफलता प्राप्त करने का भाव जागृत होता है।
प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों सदनों अशोका, गांधी, टैगोर और नेहरू सदन के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सभी प्रश्नों का अपनी सूझबूझ से सटीक उत्तर दिये। निर्णायक मंडल ने अंकों के आधार पर जूनियर वर्ग में अशोका सदन तथा सीनियर वर्ग में टैगोर सदन को विजेता घोषित किया।
विजेताओं को प्रधानाचार्या ने टृाफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा भाव पैदा करना प्रतियोगिता का उद्देश्य है। इनमें भाग लेकर बच्चे अपना भविष्य उज्जवल बना सकते हैं।
मंच संचालन अलका गर्ग एवं भावना मित्तल ने किया। इस अवसर पर अंशु गुप्ता संजू शर्मा हिमांशी गर्ग सीमा सिंह लोकेश वर्मा सचिन मुजाहिद करिश्मा गौड़ सारिका आदिल खान दिलशाद खान सरजीत रश्मि शर्मा संकल्प गोस्वामी पंकज सिंह आदि ने सहयोग किया।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल