विद्युत विभाग ने काटे एक दर्जन बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन
विभाग के कड़क तेवरों से मचा हड़कंप

औरंगाबाद( बुलंदशहर )विद्युत विभाग की टीम ने कस्बे में विद्युत चोरी में पकड़े गए उपभोक्ताओं और बार बार नोटिस दिये जाने के बाबजूद विद्युत बकाया जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कड़क रुख अपनाते हुए लगभग एक दर्जन बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन काट दिए। विद्युत विभाग के कड़े तेवरों से बकायेदारों में हड़कंप मचा हुआ है।

विद्युत विभाग के अवर अभियंता हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में विभागीय कर्मचारियों की टीम ने शुक्रवार को कस्बे में अनेक मौहल्लों में बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन काटने का अभियान शुरू किया। शर्मा ने बताया कि पूर्व में विद्युत चोरी में धरे गए उपभोक्ताओं को अनेक बार नोटिस जारी कर जुर्माना और बकाया धन जमा कराए जाने के लिए निर्देशित किया गया लेकिन उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। बकायेदारों के खिलाफ बकाया जमा होने तक अभियान निरंतर जारी रहेगा। टीम ने लगभग एक दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं के कनैक्शन काटे। विद्युत विभाग की इस कार्रवाई से कस्बे में विद्युत बकायेदारों में हड़कंप मचा हुआ है।
टीम में अवर अभियंता हिमांशु शर्मा,किरनपाल सिंह, हरेंद्र, आदर्श, मोहित आदि शामिल रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल







