शिक्षण संस्थान

शारदा विश्वविद्यालय में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आजोजन

ग्रेटर नोएडा : नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय के रसायन व जैव रसायन विभाग ने दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया । कटिंग एज साइंस फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट विषय पर आयोजित इस अन्तर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में देश विदेश के करीब 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । कॉन्फ्रेंस में आए शोधपत्रों की एब्सट्रेक्ट बुक का भी विमोचन किया ।

कांफ्रेंस में कनाडा के डॉ अमर मोहंती ने अपने सम्बोधन में सस्टेनेबल डेवलपमेंट की आवश्यकता पर जोर दिया । उन्होंने बताया कि किस प्रकार उनकी यूनिवर्सिटी कार्बन डाइऑक्साइड के अवशोषण पर कार्य कर रही है ।

हामिद बिन खलीफा यूनिवर्सिटी क़तर के डॉ अहमद अब्दुल्ला ने अपने व्याख्यान में भारत की टिकाऊ विकास के प्रति प्रतिबध्दता की प्रशंसा की ।

शारदा स्कूल ऑफ बेसिक साइंस एवं रिसर्च के डीन डॉ श्यामल कुमार बनर्जी ने बताया कि इस सम्मेलन में देश-विदेश के ख्यातिप्राप्त वैज्ञानिक, शोधकर्ता, शिक्षाविद, छात्र छात्राएं, और उद्योग विशेषज्ञ एक मंच पर जुटे हैं। जहां नवीनतम वैज्ञानिक अनुसंधानों और नवाचारों पर चर्चा की जाएगी इस सम्मेलन का उद्देश्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में टिकाऊ विकास को बढ़ावा देने के लिए नए दृष्टिकोण और समाधानों पर विचार करना है। यह कार्यक्रम वैज्ञानिक समुदाय और उद्योग जगत के बीच सहयोग को प्रोत्साहित करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा।

इसके अतिरिक्त देश विदेश के विभिन्न प्रतिभागियों ने अपने शोध-पत्र व पोस्टर प्रस्तुत किये जिसके द्वारा सम्मेलन में पर्यावरण, ऊर्जा, जैव प्रौद्योगिकी, कृषि, जल प्रबंधन, और अन्य क्षेत्रों में टिकाऊ विकास के लिए किए जा रहे शोध कार्यों पर विशेष चर्चा की गयी ।

इस अवसर पर शारदा विश्विद्यालय के प्रति कुलपति डॉ परमानन्द, डॉ भुवनेश कुमार,, डॉ एन. बी.सिंह, डॉ आर.सी.सिंह, डॉ विनय वर्मा, डॉ गीता दुर्गा, डॉ सन्तोष कुमार, डॉ पी.के.सिंह, डॉ अनुपम अग्रवाल, डॉ शशांक शर्मा, डॉ प्रीति जैन, डॉ विवेक श्रीवास्तव, डॉ सोनिया खन्ना, डॉ नूपुर श्रीवास्तव, डॉ मृदुला, डॉ ऋचा तोमर, डॉ सुरेंदर जांगड़ा, डॉ आशीष चलाना, डॉ सुमन मलिक, डॉ परतपर सरकार, डॉ श्यन्ति मण्डल, डॉ शिवानी प्रिया, डॉ गौरव, डॉ अखिलेश कुमार, डॉ प्रिया दास, डॉ मणिदीपा, वैभव, अनुज, सोनू व नवीन आदि उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!