बुलन्दशहर

अमरसिंह महाविद्यालय लखावटी में दो दिवसीय शूटिंग चैम्पियनशिप शुरू

जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) अमरसिंह महाविद्यालय लखावटी में मंगलवार को दो दिवसीय अंतरमहाविद्मालय शूटिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि खेलों से मानसिक और शारीरिक विकास होता है स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का भाव उत्पन्न होता है। खेलों को खेल भावना से खेलने का आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
इससे पूर्व जिलाधिकारी के विद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य डॉ राजेन्द्र कुमार ने माल्यार्पण कर बुके भेंट कर मुख्य अतिथि का भाव भीना स्वागत सत्कार किया। आगंतुक अतिथियों को सम्मानित करते हुए स्वागत सत्कार किया गया। क्रीड़ा सचिव प्रोफेसर भीष्म सिंह ने इस आयोजन में शामिल होने आए सभी 41 महाविद्यालयों के, टीम मैनेजर और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए विजय श्री की कामना की।
प्रतियोगिता में 10 मीटर पिस्टल, 10 मीटर एयर राइफल 25 मीटर एयर राइफल एवं पिस्टल आदि विधाओं का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो के डी वर्मा, प्रो हरेंद्र सिंह प्रो एके शर्मा प्रो निशा चौधरी प्रो आर के सिंह डा रामजी द्विवेदी नवीन कुमार डॉ देवी बाला पाठक पंकज कुमार डॉ दुष्यंत कुमार तरुण कुमार दाहिया भूपेंद्र कुमार अभय श्रीवास्तव पुष्पेन्द्र मलिक अरुण कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे,

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!