अज्ञात बदमाश एक भैंस व लवारा जबरन खोल कर ले उड़े शोर मचाने पर दी गोली मारने की धमकी
औरंगाबाद( बुलंदशहर ) पिक अप सवार आधा दर्जन अज्ञात बदमाश एक किसान के घेर में बंधीं एक भैंस और उसका लवारा जबरन खोल कर चलते बने। पीड़ित किसान ने चोरों को ललकारने और शोर मचाने का प्रयास किया तो बदमाश तमंचा दिखाकर गोली मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।
शनिवार की रात्रि में लगभग तीन बजे कस्बे के मौहल्ला मुरादनगर में पदम सिंह पुत्र टुक्की के घेर पर धावा बोलकर अज्ञात बदमाश घेर में बंधीं एक भैंस और उसका लवारा जबरन खोल कर ले गए। बदमाश पिक अप में आये और उसी में पशुओं को भरकर ले गए। बदमाशों को पशुओं को गाड़ी में भरकर ले जाते देख पदम ने उनको ललकारा तो बदमाशों ने तमंचा निकाल कर गोली मार देने की धमकी देते हुए पिक अप में सवार होकर भाग लिए।
पीड़ित ने तत्काल पुलिस को सूचना दी । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों को तलाशा लेकिन बदमाश फरार होने में कामयाब रहे।पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल