बुलन्दशहर
वैश्य समाज ने मंत्री नंद गोपाल गुप्ता “नंदी”जी का पुनर्प्राप्ती जन्मोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया

बुलंदशहर:उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन एन आर आई व निवेश प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता “नंदी” जी के 12 जुलाई 2025 के अवसर पर पुनर्प्राप्ती जन्मोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत सर्वप्रथम शिव शनि देव मंदिर में भगवान भोले नाथ का रुद्राभिषेक करा कर नंदी जी की लंबी आयु की कामना की तत्पश्चात् श्री ग्वाल गोपाल गोशाला में गायों को हरा चारा खिलाकर गायों के साथ हर्ष मनाया गया व माननीय मंत्री जी के उज्जवल भविष्य की कामना की। तत्पश्चात वृक्षारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर वैश्य समाज उत्तर प्रदेश के प्रदेश मंत्री पारित चौधरी, जिला बुलंदशहर अध्यक्ष मयंक अग्रवाल, जिला महामंत्री संजय गोयल, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा डॉ शोभा आनंद, डॉ परिचय अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।