
औरंगाबाद( बुलंदशहर ) श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में अट्ठाईस वां एकादशी संकीर्तन एवं फागुन उत्सव सोमवार को मौहल्ला जाटान स्थित बड़े चौक पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के लिए श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया गया। शुभारंभ शिवम् गर्ग, राजेश गर्ग एवं ललित शर्मा ने सपत्नीक श्याम बाबा की ज्योति प्रचण्ड करके पूजा अर्चना के साथ किया। तत्पश्चात श्री श्यामा श्याम संकीर्तन मंडल के लोकप्रिय स्थानीय गायक कलाकारों ने सुमधुर स्वर में भक्ति गीतों का अजब समा बांधा। स्याना से पधारे अतिथि कलाकार नीशू बांगा ने अपने खास अंदाज में भक्ति गीतों से बाबा का यशोगान करते हुए श्रृद्धालुओं को भावविभोर कर दिखाया। अपनी प्रतिभा और शानदार प्रस्तुति से नीशू बांगा ने समूचे पंडाल को भक्ति सागर में गोते लगाने को विवश कर दिया।
सोनू सैनी, हिमांशु कुमार अजय गोयल ने अपनी शानदार प्रस्तुति से प्रभावित किया। इत्र वर्षा मोरछडी भोग,आरती, एवं प्रसाद वितरण कर मध्य रात्रि तक चले कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस अवसर पर कैलाश कुमार अग्रवाल मयंक जुबला जोशी अमन गिरी शरद वर्मा गोलू, संतोष अग्रवाल महेंद्र सोनी ध्रुव नामदेव एडवोकेट नवीन गोयल ध्रुव सिंघल टीटू सर्राफ वेद गोयल मोहित अग्रवाल कन्हैया लाल कशिश सिंघल सचिन वर्मा पंकज अग्रवाल राजीव गुप्ता पवन सैनी विशाल, तुषार ,नमन अग्रवाल, विनोद कुमार शयंकी वैद्म बनवारी लाल डा विनोद कुमार सचिन अग्रवाल आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल