वेदिका फाउंडेशन ने दिये छात्रों को कैरियर व शैक्षिक उन्नयन टिप्स
लोक किसान इंटर कालेज ईलना परवाना में हुआ आयोजन

औरंगाबाद (बुलंदशहर )सामाजिक सेवा संस्था वेदिक फाउंडेशन ने लोक किसान इंटर कालेज ईलना परवाना में गुरुवार को एक सराहनीय कदम कदम उठाते हुए युवाओं को बेहतर मानसिक विकास,तनाव रहित जीवन कैरियर विकास और शैक्षणिक गुणवत्ता हेतु टिप्स दिए। स्कूली बच्चों के लिए आयोजित सेमिनार में विषय विशेषज्ञों ने बच्चों की विभिन्न शंकाओं और जिज्ञासाओं का सटीक उत्तर देते हुए समाधान किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ वेदिका फाउंडेशन संस्थापिका डॉ सपना आर्य,हायर फार यू कंपनी की संस्थापिका रेनू राजपूत और कालेज प्रधानाचार्य नानक चंद ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। सेमिनार में उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉ सपना आर्य ने कहा कि नशा हमारे युवाओं को धीरे धीरे खोखला करता जा रहा है। नशे की लत युवाओं में अवसाद,चिंता,आत्म ग्लानि, और आत्महानि जैसी समस्याएं पैदा कर रही है। आत्म विश्वास खत्म होने से अवसाद चिंता ग्रस्त हो युवा आत्म घात जैसे कदम उठाते हैं इस सब को रोकने के लिए परिवार और समाज दोनों ही को आगे आना होगा।
हायर फार यू कंपनी की संस्थापिका रेनू राजपूत ने कहा कि बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य की निगरानी अभिभावकों और शिक्षकों दोनों की ही जिम्मेदारी है। तनाव अथवा व्यवहार में बदलाव दिखाई देने पर विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें।
इस अवसर पर वक्ताओं ने बच्चों को उच्च शिक्षा, कैरियर विकास और स्वस्थ रहने के टिप्स दिए।
कार्यक्रम के दौरान वेदिका फाउंडेशन की सामाजिक योजनाओं मुफ्त स्वास्थ्य जांच, महिला सशक्तिकरण प्रशिक्षण कौशल विकास तथा वंचित बच्चों की शिक्षा आदि की भी विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रधानाचार्य नानक चंद ने आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस सेमिनार से स्कूली बच्चों को अपने सपनों को साकार करने में काफी मदद मिलेगी।
इस अवसर पर चंचल कुमार कपिल कुमार योगेन्द्र स्वरूप नागर ललित कुमार रमेश चंद्र रविंद्र सिंह रामलखन कुशवाह अंकुर शर्मा शरद गुप्ता आदि ने सहयोग किया।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल