पाकिस्तान जिंदाबाद कहने वाले युवक की विडियो वायरल
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले भेजा जेल

औरंगाबाद (बुलंदशहर )थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक की पाकिस्तान जिंदाबाद विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के पश्चात पुलिस ने संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया।
औरंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चरौरा मुस्तफाबाद निवासी एक युवक अनस की एक विडियो शुक्रवार को तेजी से वायरल होने लगी। वायरल विडियो में युवक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे बुलंद करता नजर आ रहा है। आरोपी युवक अपने साथी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अच्छा बताते हुए पाकिस्तान जिंदाबाद नहीं कहने की बात पर आरोपी गंदा इशारा करते हुए पुनः पाकिस्तान जिंदाबाद कहता दिखाई दे रहा था। वायरल विडियो में आरोपी युवक आधा दर्जन बार पाकिस्तान जिंदाबाद कहता नजर आ रहा है।
खुलेआम देश विरोधी मानसिकता की विडियो वायरल होते ही अनेक सामाजिक लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची और उन्होने आरोपी को तलाश कर उसके विरुद्ध संगठित होकर कार्रवाई होने की मांग की। थाना प्रभारी वरुण शर्मा ने वायरल विडियो पर संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई कर आरोपी युवक अनस निवासी चरौरा मुस्तफाबाद को बंदी बना लिया और चालान कर जेल भेज दिया।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल