सराय छबीला और बकौरा में हुआ ग्राम चौपाल का आयोजन
औरंगाबाद( बुलंदशहर ) व्लाक लखावटी अंतर्गत ग्राम पंचायत सराय छबीला और बकौरा में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इन चौपालों में ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया।
सराय छबीला में सहायक विकास अधिकारी कृषि विनीत कुमार के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण,वृद्वा पैंशन, दिव्यांग पैंशन, निराश्रित पेंशन राशन कार्ड व्यक्ति गत शौचालय स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या किसान सम्मान निधि आदि समस्याओं का अधिकारियों ने मौके पर ही निराकरण किया। संचालन ग्राम पंचायत सचिव अंकित सैनी ने किया। ग्राम प्रधान मालती देवी,आशा, आंगनवाड़ी कार्यकत्री,ए एन एम, आदि मौजूद रहे।
ग्राम पंचायत बकौरा में सहायक विकास अधिकारी आई एस बी प्रदीप कुमार, ग्राम पंचायत सचिव सुमित प्रताप सिंह ग्राम प्रधान प्रेम राज सिंह आदि ने ग्राम चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और मौके पर समाधान कराया।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल