ग्रेटर नोएडा

प्राथमिक शिक्षा ही जीवन का आधार – डॉ रामकृष्ण स्वर्णकार

ग्रेटर नोएडा :अपर पुलिस महानिदेशक निदेशक पीएसी डॉ0 राम कृष्ण स्वर्णकार आईपीएस ने फीता काटकर गोल्डन बेल्स अर्ली ईयर्स स्कूल का उद्घाटन किया। इस मौके पर अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय महामंत्री रवि वर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामकुमार वर्मा, राष्ट्रीय सचिव नंद गोपाल वर्मा पत्रकार पर सामाजिक चिंतक, स्कूल के संस्थापक-निदेशक एच आर गुप्ता, एवं सीए डॉ राजीव गुप्ता, प्रधानाचार्य मिसेज सुष्मिता राय,  ग्रेटर नोएडा ब्रांच के चेयरमैन दिनेश वर्मा एवं डायरेक्टर पीयूष वर्मा समेत अनेक गणमान्य एवं सम्मानित लोग मौजूद रहे।

इस मौके पर अपर पुलिस महानिदेशक डॉ रामकृष्ण स्वर्णकार ने छोटे बच्चों के लिए अत्याधुनिक एवं अन्य सुविधाओं से सुसज्जित स्कूल की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्राथमिक शिक्षा ही जीवन का आधार है माता-पिता के बाद स्कूल ही छोटे बच्चों को सुसंस्कृत, संस्कारवान और शिक्षित बनाते हैं उन्होंने कहा कि शिक्षा ही जीवन भर की कुंजी होती है और जीवन की शोभा बढ़ाने का काम बच्चों को शिक्षित बना कर स्कूल ही करते हैं अभिभावक और शिक्षक बच्चों को योग और श्रेष्ठ बनाने का प्रयास करते हैं ताकि बच्चे पढ़ लिखे और योग बनकर स्कूल का शिक्षकों का और अब अपने अभिभावकों का नाम रोशन करें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!