बुलन्दशहर

पत्रकारों के हक के लिए उठी आवाज़ सांसद डॉ.भोला सिंह को सौंपा ज्ञापन

बुलंदशहर: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उ.प्र. के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ सिंह के आवाहन पर आज  पत्रकार उत्थान, सुरक्षा के लिए सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा व बुलंदशहर से संगठन के जिलाध्यक्ष ठा. विजय राघव के नेतृत्व में तहसील व जनपद के क्षेत्र से आए दर्जनों पत्रकारों ने सांसद आवास पर पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित मांग पत्र ज्ञापन सौंपा।

ग्रापए जिलाध्यक्ष ठा. विजय राघव ने सांसद को अवगत कराया संगठन प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों का प्रदेश का सबसे बड़ा रजिस्टर्ड संगठन है ग्रामीण क्षेत्र में पत्रकार अत्यंत कठिन परिस्थितियों और संसाधनों के अभाव में कार्य करते हैं संगठन प्रदेश के 18 मंडलों व 75 जनपदों में सुचारू रूप से कार्य कर रहा है उन्होंने आगे कहा तहसील स्तर पर कार्य कर रहे दैनिक समाचार पत्र के पत्रकारों को मान्यता सुरक्षा प्रदान करना सरकार के प्राथमिकता होनी चाहिए, पत्रकारों ने मांग की पत्रकारों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करने से पहले किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा निष्पक्ष जांच अनिवार्य कराई जाए, पत्रकारों के समस्याओं का अध्ययन व समाधान करने हेतु ग्रामीण पत्रकार आयोग का गठन किया जाए, पत्रकारों को आयुष्मान कार्ड की सुविधा से आच्छादित कराया जाए, पत्रकारिकताओं की रक्षा के लिए जिला स्तरीय पत्रकार स्थाई समिति की नियमित बैठक कराई जाए। प्रदेश स्तर पर गठित पत्रकार मान्यता समिति व विज्ञापन मान्यता समिति में संगठन के दो प्रतिनिधियों को सदस्य के रूप में सम्मिलित किया जाए। जिलाध्यक्ष ठा.विजय राघव ने बताया पत्रकारों की सभी समस्याओं को मा. सांसद डॉ. भोला सिंह ने ध्यानपूर्वक सुना और उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ से समस्याओं का संबंधित विभाग से निराकरण करने का पूरा आश्वासन दिया।

ज्ञापन देने में यह पत्रकार साथी मौजूद रहे इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ठा. विजय राघव के साथ संगठन के वरिष्ठ महामंत्री सुरेंद्र सिंह भाटी, मंडल अध्यक्ष संजय गोयल, जिला मंत्री सुरेश भाटी, प्रदीप तोमर, अरुण चौधरी,जेपी गुप्ता, कपिल राघव, भारी संख्या में पत्रकार साथी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!