स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर समाज को पर्यावरण प्रदूषण व जल संरक्षण के प्रति किया जागरूक

दनकौर:अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध बिशम्बर दयाल राममूर्ति देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, दनकौर, गौतमबुद्धनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सिलारपुर गांव में शिविर का द्वितीय दिवस प्रारंभ आज दिनांक 03 जनवरी को हुआ।
शिविर के प्रथम सत्र का शुभारंभ लेखराज प्रधान , ब्रह्मपाल कसाना, कार्यक्रम अधिकारी अरविंद सिंह, रूबी चौधरी,भास्कर सैनी एवं पुरोहित राजेश्वर तिवारी ने संयुक्त रूप से मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन करके किया।
मां शारदे की वंदना के पश्चात लेखराज प्रधान जी ने सभी स्वयंसेवकों को अपने अपने उद्बोधन में आज के विषय पर्यावरण प्रदूषण व जल संरक्षण के विषय में बताते हुए कहा कि हमें पर्यावरण की सुरक्षा करनी है एवं इसकी पहल स्वयं से ही करनी होगी। उन्होंने आगे कहा कि समाज में भी एक जातिगत भेदभाव एक प्रकार का प्रदूषण है उस पर भी विशेष ध्यान देना होगा। इस प्रदूषण को भी समाज से समाप्त करना है। इसी क्रम में ब्रह्मपाल कसाना ने सभी को पर्यावरण प्रदूषण व जल संरक्षण के विषय में जागरूक किया। विद्यालय की आचार्या रूबी चौधरी ने सभी को जल संरक्षण के विषय में बताते हुए कहा कि जल ईश्वर की एक अनमोल आशीर्वाद है जिसे हमें अधिक से अधिक बचाना है। इसी क्रम में विद्यालय के आचार्य भास्कर सैनी सभी को पर्यावरण का अर्थ समझाते हुए कहा कि हमें पर्यावरण को बचाने की शुरूआत स्वयं से ही करनी है इससे नहीं के दूसरे क्या कर रहे हैं। इस भावना के साथ आज समाज में जाकर सभी को जागरूक करना है। इस विषय पर स्वयंसेवकों ने भी अपने विचार सभी के समक्ष रखें। तत्पश्चात सभी स्वयंसेवकों ने आज के विषय पर पर्यावरण प्रदूषण व जल संरक्षण पर गांव में प्रभात फेरी निकाली। तत्पश्चात सभी स्वयंसेवकों ने जल सूक्ष्म जलपान किया।
द्वितीय सत्र में सभी स्वयंसेवकों ने ने घर-घर जाकर समाज को पर्यावरण प्रदूषण व जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया व पर्यावरण प्रदूषण के परिणामों से अवगत कराया।
तत्पश्चात सभी स्वयंसेवकों ने भोजन किया एवं भोजन के पश्चात सभी ने अपने-अपने आज के अनुभव को साझा किया। वंदे मातरम के बाद आज शिविर के द्वितीय दिन का समापन किया गया।