खेतों से घर लौट रहे वृद्ब दंपति को बाइक सवार ने कुचला,उपचार के दौरान वृद्बा की मौत
पंचनामा भर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने जिला मुख्यालय भेजा
औरंगाबाद (बुलंदशहर)औरंगाबाद थाना अंतर्गत ग्राम ख्वाजपुर निवासी गंगा सिंह मंगलवार की सायं अपनी पत्नी गोमा देवी उम्र लगभग 65 वर्ष के साथ औरंगाबाद पवसरा मार्ग स्थित खेतों से वापस घर लौट रहे थे। ईदगाह के समीप तीव्र गति से आ रही बाइक उनसे भिड़ गई जिसके फलस्वरूप दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। वृद्ब दंपति से टकराते ही बाइक सवार दो युवक भी बाइक फिसलने से गिरकर घायल हो गए जिन्हें मामूली चोटें आई। आसपास के लोगों ने 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने बाइक सहित दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। दोनों अगौता निवासी बताये जाते हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां जहां चिकित्सकों ने दशा गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उपचार के दौरान वृद्धा गोमा देवी ने बुधवार को दम तोड दिया। पंचनामा भर पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम कराया। अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।
थाना प्रभारी नितीश भारद्वाज ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।
रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल