बुलन्दशहर

देहली दरवाजा दोयम में नालियों में जलभराव 

नमाजियों को भी हो रही है भारी परेशानी 

औरंगाबाद( बुलंदशहर ) कस्बे के मौहल्ला देहली दरवाजा में नालियों में जलभराव से जहां गंदगी मक्खी मच्छरों की भरमार है वहीं लोहरान मस्जिद में नमाज अदा करने वाले भी बेहद परेशानी का सामना करने को विवश होकर रह गये हैं। विकास कार्यों का ढिंढोरा पीटने में मशगूल नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी समस्या से उदासीन बने हुए हैं।

कस्बे में देहली दरवाजा दोयम में जल निकास अवरुद्ध होने के चलते नालियों में गंदगी और गंदा पानी भर जाता है। राहगीरों को गन्दे पानी में से होकर ही गुजरना पड़ता है। गंदगी और गन्दे पानी से मक्खी मच्छरों की भरमार है। लोहरान मस्जिद में नमाज पढ़ने वालों को संगठन भी गन्दे पानी में से होकर गुजरना पड़ रहा है। मौहल्ले वालों का कहना है कि अनेक बार गुहार लगाने के बाबजूद नगर पंचायत द्वारा समस्या का समाधान नहीं कराया जा रहा है।

रिपोर्टर राजेंद्र अग्रवाल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!