किसान एकता महासंघ के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर यमुना प्राधिकरण में वार्ता कर ज्ञापन सौपा

ग्रेटर नोएडा: बृहस्पतिवार दिनांक 29 अक्टूबर को किसान एकता महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश कसाना व प्रदेश प्रभारी पप्पू प्रधान के नेतृत्व में संगठन का प्रतिनिधिमंडल ने यमुना प्राधिकरण मे किसानो की विभिन्न समस्याओं को लेकर वार्ता की इस दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष अरविन्द सेक्रेटरी ने बताया किसानो की मुख्य मांग आबादी निस्तारण,युवाओं को रोज़गार शिक्षा चिकित्सा सहित 64.7% मुआवजा गाँवों के विकास कार्य स्ट्रीट लाइट,बारात घर,शमशान घाट,गाँवों में पुस्तकालय ओपन जिम सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र सिंह,एसडीम शिव अवतार सिंह जीएम राजेन्द्र भाटी सहित अन्य अधिकारियों से वार्ता की वार्ता सभी मुद्दों पर सकारात्मक रही जगनपुर, अट्टा गुजरान,औरगपुर,डूंगरपुर रीलका सहित आदि गाँवों के शेष बचा 64.7% मुआवजे जनवरी तक वितरित कर दिया जाएगा आबादी का निस्तारण सेटेलाइट के आधार पर जल्द ही किया जाएगा सभी गाँवों की स्ट्रीट लाइट को तत्काल ठीक कराने का आदेश दिए पाँच गाँवों में ओपन जिम जल्द ही लगाई जाएगी सभी मांगों का जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया गया इस मौके पर रमेश कसाना, पप्पू प्रधान, राजवीर ठेकेदार,बलजीत हवलदार,अमित नागर, नीरज कसाना, देवेंद्र कसाना,सुंदर सिंह,भारत कसाना, सतपाल सिंह,भागीरथ, लक्ष्मण कसाना सहित दर्जन लोग उपस्थित रहे,





