श्री द्रोणाचार्य पी0जी0 कॉलिज, दनकौर में विश्व पुस्तक दिवस का आयोजन किया गया

दनकौर :आज बुद्धवार को श्री द्रोणाचार्य पी0जी0 कॉलिज, दनकौर में विश्व पुस्तक दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिसका उद्देश्य छात्रों में पढ़ने की रुचि और साहित्य के प्रति प्रेम को बढ़ावा देना था। इस अवसर पर छात्रों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस असवर पर छात्रों और शिक्षकों ने विभिन्न पुस्तकों पर चर्चा की, साथ ही पाठ और कविता वाचन कर छात्रों ने अपनी मनपसंद पुस्तकों से पाठ और कविता वाचन प्रस्तुत किए, जिसमें उनकी साहित्यिक प्रतिभा का प्रदर्शन हुआ।
साथ ही कॉलिज के प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स जी ने कहा कि पुस्तकें ज्ञान की महत्ता और साहित्य के प्रति प्रेम को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करती हैं। हमारा प्रयास है कि हमारे छात्र साहित्य के माध्यम से अपने ज्ञान और समझ को बढ़ाएं और कहा कि कॉलिज भविष्य में भी साहित्यिक गतिविधियों और पुस्तक संबंधित आयोजनों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि छात्रों को साहित्य और ज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर मिल सकें।
मंच का संचालन डॉ0 शिखा रानी ने किया और कहा कि पुस्तकें केवल मनोरंजन नहीं हैं, वे समाज का दर्पण, विचारों की मसालो और संवेदनाओं की आवाज है। जब हम एक किताब पढ़ते हैं तो हम किसी और की आँखों से दुनिया देख पाते हैं यही हमें इंसान बनाता है। इस अवसर पर सभी सहायक आचार्यों एवं छात्र/छात्राओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
अन्त में कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन कला संकाय विभागाध्यक्ष डॉ0 देवानन्द सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ0 प्रशान्त कन्नौजिया, डॉ0 अज़मत आरा, डॉ0 संगीता रावल, डॉ0 अनुज भड़ाना, डॉ0 राजीव उर्फ पिंटू, डॉ0 सूर्यप्रताप राघव, श्रीमती शशी नागर, श्री चन्द्रेश कुमार त्रिपाठी, कु0 काजल कपासिया, डॉ0 प्रीति रानी सेन, डॉ0 नीतू, श्रीमती सुनीता शर्मा, इन्द्रजी सिंह, अखिल कुमार, अजय कुमार, पुनीत कुमार गुप्ता, करन नागर, रामकिशन, बिजेन्द्र सिंह, विनीत कुमार, अंकित कुमार, ज्ञानप्रकाश, मीनू सिंह, मोती कुमार एवं छात्र/छात्राऐं उपस्थित रहें।