डायट में मनाया गया विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस

सभी प्रशिक्षकों को मानसिक तनाव से बचने के लिए हमेशा A प्लान के साथ B प्लान भी बनाकर चलना चाहिए – प्राचार्य श्री राज सिंह यादव
दनकौर:आज विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर, अपर मुख्य सचिव के आदेश पत्रक संख्या 1147/68-1-2025 के अनुपालन में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दनकौर गौतम बुद्ध नगर में 10 अक्टूबर 2025 को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया जिसका मुख्य उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों के बारे में विद्यार्थीयों एवं समाज मे जागरूकता फैलाना रहा ।
इस अवसर पर मानसिक स्वास्थ्य की चुनौतियों के बारे में जागरूकता बनाने हेतु निम्न बिंदुओं पर कार्यवाही की गई –
* मानोदर्पण पोर्टल और सहायता संसाधन संबंधी प्रचार एवं प्रसार किया गया
* राष्ट्रीय टोल फ्री नंबर 844844 0632 के बारे में सभी छात्रों को अपडेट कराया गया ।
* शिक्षा मंत्रालय द्वारा एक सम्मानित कार्यक्रम *सहयोग* भी चलाया गया है जिसके अंतर्गत प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार अपराह्न 5:00 से 5:30 बजे तक कक्षा 6 से 12 के बच्चों के लिए लाइव इंटरएक्टिव सेशन का संचालन भी किया जा रहा है इसके बारे में सभी बच्चों को अवगत कराया गया ।
भारत सरकार द्वारा विकसित टेली मानस नेशनल नंबर 14416 या 1-8008 914416 पर मानसिक स्वास्थ्य संबंधित निशुल्क परामर्श सुविधा उपलब्ध कराई जाती है इसके बारे में सभी को अवगत किया गया ।
अंतरराष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस के इस अवसर पर अमेटी विश्वविद्यालय ग्वालियर के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अशोक कुमार पटेल (Clinical Psychologist) ने मुख्य वक्ता के रूप मानसिक स्वास्थ्य एवं मानसिक विमारियों पर चर्चा की l
इस अवसर पर वेद प्रकाश मौर्य (Clinical Psychologist), प्रवक्ता मनोविज्ञान डायट, दनकौर, गौत्तम बुद्ध नगर ने मानसिक बीमारियों की पहचान उनके कारण एवं उपचार पर विस्तार से चर्चा की तथा डी. एल. एड. प्रशिक्षण का मानसिक बीमारियों की जागरूकता में भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला l
इस अवसर पर डाइट के प्राचार्य श्री राज सिंह यादव द्वारा मानसिक स्वास्थ्य की गंभीरता उसकी जागरूकता एवं महत्व पर चर्चा करते हुए सभी प्रशिक्षकों को मानसिक तनाव से बचने के उपायों पर चर्चा की तथा बताया कि भविष्य में हमेशा A प्लान के साथ B प्लान भी बनाकर चलना चाहिए जिससे कि यदि कभी A प्लान सफल न हो तो B प्लान को क्रियान्वित करें, तथा आवेग में आकर कोई भी व्यवहार ना करें ना ही कोई निर्णय ले l उन्होंने कहा कि विद्यालयों में अभिभावकों को भी जागरूक करना बहुत आवश्यक है मंच का संचालन कर रहे श्री नियाज वारिस वारसी ने टेली मानस ऐप के प्रयोग एवं डाउनलोड करने की जानकारी सभी विद्यार्थियों एवं एसएमसी सदस्यों एवं अभिभावकों को दी । तनाव एवं अवसाद की स्थिति में तत्काल विशेषज्ञों एवं मानोदर्पण पोर्टल तथा सहयोग कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित सत्रों की सहायता लेने हेतु जगरूक किया l
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की इस अवसर पर विशेषज्ञों द्वारा पैनल डिस्कशन किया गया जिसमें बच्चों एवं किशोर की व्यवहारिक समस्याओं के समाधान पर विशेष बल दिया गया l तथा इस अवसर पर डीएलएड प्रशिक्षुओं के साथ क्विज कंपटीशन कराया गया l इस अवसर पर श्री संदीप कुमार, श्री भोला कुमार, सुश्री दीक्षा एवं सुश्री दीक्षा AIF तथा सभी उपस्थित डी एल एड प्रशिक्षुओं ने चर्चा मे सक्रिय प्राभागिता निभाई l